आगरालीक्स…आगरा में एक साल की बच्ची का अपहरण करने वाला पकड़ा. अपहरणकर्ता बोला—बच्ची की नानी से शादी करने के लिए किया ये काम.
थाना डौकी क्षेत्र से रविवार को एक साल की बच्ची का अपहरण करने का आरोपी पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. बता दें कि रविवार सुबह करीब दस बजे थाना डौकी पुलिस को वीर नारायण पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम नगला बेहड़ थाना डौकी ने सूचना दी कि उसकी एक साल की बेटी का अपहण राजा निवासी सुल्तानगंज की पुलिया ने कर लिया है. वह घर पर आया था उस समय उसकी पत्नी व बेटी अकेली थी. इस पर आरोपी राजा उसकी बेटी को खिलाने के बहान बाहर उठाकर ले गया और वापस नहीं आया. इस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिए. सोमवार को पुलिस ने बमरौली कटारा से चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ लिया लिया और उसके पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
पूछताछ में आरोपी राजा ने बताया कि वह बच्ची की नानी से शादी करना चाहता था. उसने बताया कि उसकी नानी उसके पास पहले रह चुकी थी और वर्तमान में दिल्ली में रहती है. आरोपी राजा का कहना है कि बच्ची की नानी से शादी करने के लिए वह बच्ची की मां और उसकी नानी पर दबाव बनाना चाहता था. इसलिए उसने ऐसा किया.