आगरालीक्स…आगरा में फिर फूटा कोरोना बम. 24 घंटे के अंदर 500 के करीब मिले कोरोना पॉजिटिव. तीन और मौतें.
आगरा में कोरोना महामारी की स्पीड कम होने का नाम बिल्कुल नहीं ले रही है. हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को आगरा में 500 के करीब यानी 493 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे में मिले हैं. इसके अलावा 3 और मौतें शहर में हुई हैं. पिछले चार दिनों में आगरा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हालात चिंताजनक हैं. इधर लगातार कोरोना केस मिलने के कारण आगरा में एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होना जारी है. आगरा में इस समय एक्टिव केस 2994 हो गए हैं, जो कि पिछले 20 दिनों से तेजी से बढ़े हैं. आगरा में कोरोना महामारी की चपेट में अब तक 14490 लोग आ चुके हैं. इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11297 है. आगरा में अब तक 199 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इधर केसों की संख्या बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी होने के चलते रिकवरी प्रतिशत भी लगातार गिर रहा है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 77.96 रह गया है.
मंगलवार को 149 लोग ठीक भी हुए
आगरा में जहां रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी धीरे—धीरे बढ़ रही है. मंगलवार को आगरा में 493 कोरोना संक्रमित मिले लेकिन इसमें से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 149 ही थी. यानी अभी तीन गुना अधिक मरीज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से मिल रहे हैं.
आगरा में कोरोना की ये है स्थिति
एक्टिव केस 2993
अब तक मौतें 199
अब तक मिले कुल संक्रमित 14490
अब तक कुल ठीक हुए मरीज 11297
रिकवरी प्रतिशत 77.96
अब तक कुल जांच 694399