आगरालीक्स…आगरा में क्या वीकेंड लाॅकडाउन ने रोकी कोरोना की स्पीड. रविवार को 437 कोरोना संक्रमित मिले. इससे कम 17 अप्रैल को मिले थे संक्रमित.
वीकेंड लाॅकडाउन का असर
आगरा में वीकेंड लाॅकडाउन लगा हुआ है. इसको लगाने का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करना है. आगरा में इसका असर भी देखने को मिला. दो दिन से रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वीकेंड लाॅकडाउन से पहले आगरा में 594 कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि शनिवार को आगरा में 530 कोरोना संक्रमित मिले. सबसे बड़ी राहत रविवार को आगरा में मिली. रविवार को आगरा में 437 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये राहत के आंकड़े इसलिए हैं क्योंकि इससे कम संक्रमित बीते 17 अप्रैल को 398 मिले थे. तब से सप्ताहभर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही थी. पिछले 5 दिन से आगरा में लगातार 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे थे. ऐसे में रविवार को 437 कोरोना संक्रमित मिलने का कारण लाॅकडाउन का असर माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरान काफी कम संख्या में लोग घर से बाहर निकले हैं. जो लोग निकले हैं वो किसी कारणवश ही घर से बाहर गए थे.
पिछले एक सप्ताह के दौरान आगरा में मिले कुल कोरोना संक्रमित
25 अप्रैल 437
24 अप्रैल 530
23 अप्रैल 594
22 अप्रैल 546
21 अप्रैल 566
20 अप्रैल 493
19 अप्रैल 469
18 अप्रैल 448
17 अप्रैल 398
1350 लोगों के काटे चालान
वीकेंड लाॅकडाउन के पहले दिन पुलिस की कड़ी सख्ती देखने केा मिली है. आगरा में शनिवार को 1350 लोगों के चालान काटे गए और इनसे 3.5 लाख रूपये तक का जुर्माना भी वसूला गया. पुलिस की वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान कड़ी चेकिंग रही. हर आने जाने वाले पर नजर रखी गई. जो लोग किसी काम से जा रहे थे उन्हें जाने दिया जा रहा था जबकि बेवजह जाने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे थे.
4451 लोगों की हुई कोरोना जांच
आगरा में रविवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 4451 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. टेस्टिंग भी लगातार बढ़ाई जा रही है. आगरा में पिछले कई दिनों से टेस्टिंग का आंकड़ा 4 हजार से अधिक है.