आगरालीक्स….आगरा में हर घंटे मिल रहे 20 कोरोना पाॅजिटिव. अकेले अप्रैल में अब तक 7500 के करीब मिले संक्रमित…ठीक होने वालों की संख्या इतनी…..
हर दिन 500 के करीब संक्रमित मिल रहे
आगरा में कोरोना इस समय सबसे तेज स्पीड में है. हर दिन 500 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हालात ये है कि हर दिन हर घंटे में 20 कोरोना संक्रमित आगरा में मिल रहे हैं. मंगलवार को भी आगरा में 493 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर ने तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाने का काम किया है. इसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं. चैंकाने की बात ये है कि इस बार सबसे अधिक संख्या युवाओं के संक्रमित होने की है.
अप्रैल में रिकाॅर्ड कोरोना संक्रमित मिले
बात अगर अप्रैल की की जाए तो इस एक महीने में अभी तक रिकाॅर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले साल से मार्च 2021 तक आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 10724 थी जो कि अप्रैल के इन 27 दिनों में 18144 हो गई है. यानी इस एक महीने में अब तक 7500 के करीब कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
इतने हुए ठीक
बात अगर ठीक होने वाले मरीजों की की जाए तो मंगलवार को कुल 493 कोरोना संक्रमित मिलने के अलावा आगरा में 366 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. अप्रैल के पूरे आंकड़े देखे जाएं तो आगरा में इस एक माह में अब तक 3150 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. पिछले साल से इस साल 31 मार्च तक आगरा में 10419 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. अप्रैल 2021 के इस माह को मिलाकर देखें तो आगरा में अब तक 13569 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.