आगरालीक्स… आगरा के लिए राहत की खबर है, अब एक घंटे में 25 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं। छह मई को 616 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए, जबकि 234 नए केस आए हैं।
आगरा में अब नए केस कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। गुरुवार को 616 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, आगरा में 19823 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
2741 सक्रिय केस
कोरोना के नए केस कम होने के साथ ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं। सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं, कोरोना के सक्रिय केस 2741 रह गए हैं।
4723 के सैंपल की जांच
कोरोना के नए केस कम होने से जांच कराने वालों की संख्या कम हो रही है, छह मई को 4723 के सैंपल जांच कराने के लिए गए।