अलीगढ़लीक्स… आज एक आबकारी निर्देश आते ही शराब पीने वालों ने राहत की सांस ली। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आबकारी की फुटकर व थोक अनुज्ञापी दुकानें जो बंद चल रहीं थी, उनके लिए आज एक आबकारी निर्देश जारी हुआ है।
डीएम अलीगढ़ के द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब आबकारी की फुटकर व थोक अनुज्ञापी दुकानें 3 घंटे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। समयावधि को लेकर आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।