Agra News: A young man fell from the bypass over bridge in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में बाइपास के ओवर ब्रिज से गिरा युवक. दर्दनाक मौत
आगरा के थाना मलपुरा अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर एक युवक की ओवरब्रिज से नीचे गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने घायल होने पर उसे इमरजेंसी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाषित कर दिया.
मृतक युवक का नाम नरेश पुत्र अशोक नगर निवासी ककुआ था. वह दक्षिणी बाईपास पर चाय की दुकान लगाता था. भाई सोनवीर ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने उसे घर से बुलाया और फिर ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया. थाना मलपुरा में दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
वहीं पुलिस का कहना है कि नरेश अपने साथियों के साथ बाईपास पर अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने ट्रक में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच ट्रक चला गया और नरेश नीचे उतर गया. तीाी नरेश को याद आया कि उसका मोबाइल ट्रक में रह गया है. इसके चलते वह वहीं से अपने एक दोस्त की बाइक लेकर तेजी से दक्षिणी बाईपास पर ट्रक के पीछे जाता हे. आशंका है कि डिवाइडर से टकराकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.