आगरालीक्स…(12 May 2021 Agra) आगरा में आरबीएस इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक सहित दो शिक्षकों की मौत. एक लिपिक और शिक्षामित्र ने भी गंवाई जान…पंचायत चुनाव में ड्यूटी
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद थे संक्रमित
आगरा में कोरोना संक्रमण के कारण मौतों का सिलसिला जारी है. कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद संक्रमण हुआ और उन्होंने अपनी जान तक गंवा दी. आगरा में अभी तक कई शिक्षकों ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीएस इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक राघवेंद्र सिंह परिहार की भी मौत हो गई है. उन्होंने पंचायत चुनाव में ड्यूटी दी थी और इसके बाद वो बुखार से पीड़ित हो गए थे. उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. विद्यालय के शिक्षकों ने उनकी मौत पर शोक जताया है.
इधर मांगरौल गूजर के सहायक अध्याप्क डॉ. संजय चौधरी का भी निधन हो गया है. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार डॉ. संजय चौधरी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद संक्रमित हो गए थे. इनका इलाज आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में चल रहा था जहां इनकी मौत हो गई. इनके अलावा प्राथमिक विद्यालय गुही में तैनात शिक्षामित्र टिंकी भदौरिया भी चुनाव में ड्यूटी के बाद संक्रमित थे. इन्होंने भी दम तोड़ दिया है. वहीं नारायण दास विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजकुमार की भी मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई है.