आगरालीक्स…आगरा में बंद थी शराब की दुकानें लेकिन यहां तो नकली शराब तैयार कर रोजाना की जा रही थी सप्लाई. दो तस्कर पकड़े…
अछनेरा पुलिस ने पकड़े दो शातिर
आगरा के अछनेरा क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार ये दोनों व इनके साथ राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी कर उसको नकली शराब बनाकर क्षेत्र में तस्करी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में तैयार की गई नकली शराब के भरे हुए पब्बे आदि सामान बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार पुलिस ने अछनेरा के नगला सावंरिया स्थित नागेंद्र की ट्वबेल से इन दोनों तस्करों को पकड़ा है. मौके का फायदा उठाकर तीन आरोपी भागने में सफल हो गए. पुलिस इनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग लॉकडाउन का फायदा उठाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं.
पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रदीप पुत्र जय सिंह निवासी अभुआपुरा थाना अछनेरा व नेत्रपाल पुत्र टीकाराम निवासी अभुआपुरा हैं. फरार आरोपियों के नाम कान्हा पुत्र नेत्रपाल, नागेंद्र पुत्र सुरेश और नेत्रपाल पुत्र टुंडाराम हैं. ये सभी अछनेरा के ही रहनेवाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 3044 पब्बा शराब भरे हुए. शराब पैकिंग के लिए खाली पब्बों की संख्या 8426, 26 हजार ढक्कन, चार प्लास्टिक के ड्रम 200—200 लीटर. तीन केमिकल के ड्रम. पेकिंग मशीन, क्यूआर कोड टैपिंग मशीन आदि बरामद किए हैं.