आगरालीक्स…आगरा में 30वां जैन धार्मिक शिक्षण शिविर 22 से. गूगल मीट द्वारा होगा आयोजन. जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन एवं कब से शुरू होगा शिविर.
गूगल मीट पर होगा आयोजन
श्री महावीर दिगम्बर जैन ट्रस्ट कमला नगर एवं सकल जैन समाज ग्रेटर कमला नगर द्वारा दिनांक 22 मई से 1 जून तक गूगल मीट के माध्यम 30वां जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जैन युथ ऑफ कमला नगर, आगरा के सहयोग से इस शिविर का आयोजन हो रहा है. बताया गया की लगभग 29 वर्ष से लगातार आचार्य श्री विद्या सागर जी, मुनि श्री क्षमा सागर जी एवं मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर मुनिराज के आशीर्वाद से हर वर्ष गर्मियों में सबको धार्मिक एवं नैतिक संस्कार हेतु इस शिविर का आयोजन होता आ रहा है. जिसमे 3 साल से 100 वर्ष तक के लोग हिस्सा ले सकते है. हर वर्ष इस शिविर का आयोजन आगरा के समस्त जैन मंदिरों में होता था, लेकिन covid-19 को ध्यान रखते हुए इस शिविर का आयोजन 2020 की भाँति ऑनलाइन गूगल मीट एप्प के माध्यम से होगा. हर वर्ष इस शिविर में लगभग 500 से अधिक शिविरार्थी भाग लेते है. इसमें उच्च शिक्षकों द्वारा सभी को बालबोध भाग 1,2, छहढाला एवं तत्त्वार्थसूत्र को पढ़ाया और समझाया जाएगा.
इसके रजिस्ट्रेशन हेतु दी गए गूगल फॉर्म https://forms.gle/JkZEx5gtftJnbDnj8 या कमला नगर जैन मंदिर के official Facebook @kamlanagarjainmandir पर जा कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 मई शाम 5 बजे निर्धारित की गई है.