आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में पुलिसकर्मियों ने आइसक्रीम डीलर से 70 हजार वसूले, झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. आरोपी पांचों सिपाहियों पर हुई ये कार्रवाई.
पांचों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आगरा में एक आइसक्रीम डीलर ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर 70 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया था. इसके अलावा पुलिस पर चालान के नाम पर अभद्रता करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. पीड़ित व्यापारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस के बड़े अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर इस मामले की जांच की गई. सोमवार को चालान के नाम पर अभद्रता करने के मामले में पांचों पुलिसकर्मी दोषी साबित हुए हैं. उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ कोतवाली की जांच में सिपाही अभद्रता और बिना सक्षम अधिकारी के पीड़ित का कोविड प्रोटोकॉल नियमावली के उल्लंघन का चालान काटने के दोषी पाए गए हैं. वहीं वसूली के आरोप की जांच चल रही है. डीलर का नाम बोदला निवासी अनूप अग्रवाल है, जिसका प्रतिष्ठान कोतवाली थाना क्षेत्र के सेठ गली में है. 1.13 मिनट के इस वीडियो में व्यापारी अपनी आपबीती बता रहा है. व्यापारी का आरोप है कि कोतवाली थाने में तैनात पांच सिपाही सफेद रंग की कार से उसके प्रतिष्ठान पर पहुंचते हैं और उसके साथ मारपीट कर 70 हजार रुपये छीन लेते हैं.
आइसक्रीम डीलर का वायरल हुआ वीडियो
व्यापारी का आरोप है कि इसके बाद सिपाही उसे झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे. व्यापारी ने वीडियो में कहा कि सिपाहियों ने उससे कहा कि अगर शिकायत अधिकारियों से की तो बहुत बुरा होगा. झुठे मुकदमे में फंसा देंगे. इसमें उसने तीन सिपाहियों के नाम भी बताए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है. इसकी पूरी जांच की जा रही है. हर एंगल से जांच की जाएगी. शिकायत में जिन पुलिसकर्मियों के नाम आए हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.