नई दिल्लीलीक्स…देश में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना मरीजों की हुई मौत. लेकिन कम होने लगी हर रोज मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या.
4329 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना महामारी के हर रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है और इसमें कोई कमी नहीं आ रही है. मंगलवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 63 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि इस दौरान 4329 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में मौतों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. ताजा जारी आंकड़ों के अुनसार देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम कोरोना मरीज मिले हैं. देश में अब तक दो करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 278719 पहुंच गई है.