आगरालीक्स…ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी का कोरोना से निधन. 13 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार का जाना था हाल…पढ़ें पूरी खबर
सीएम ने मृतका के बेटे से की थी मुलाकात
आगरा मंडल में सबसे ज्यादा हालत मथुरा जिले की खराब है. यहां संक्रमितों की संख्या मंडल में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा हर दिन मरने वालों की संख्या भी यहां बहुत है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी डैंपियर नगर में रहने वाले छोटेलाल माहेश्वरी की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया. ये वही कारोबारी हैं जिनके बेटे अजय माहेश्वरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मथुरा दौरे के दौरान मुलाकात की थी और इनके परिवार का हालचाल जाना था. बता दें कि माहेश्वरी परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके थे. इनमें से 4 होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं जबकि इनकी छोटेलाल माहेश्वरी की पत्नी सुशीला की तबियत में सुधार नहीं हुआ था. उन्हें नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने कोरोना से दम तोड़ दिया. कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कराया गया है.