आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra)आगरा में रिकॉर्ड बारिश. एक ही दिन में लगने लगी ठंड. 17 डिग्री तक नीचे गिरा अधिकतम तापमान…पढ़ें पूरी खबर
सुबह 8 बजे तक ही रिकॉर्ड 29 एमएम बारिश
आगरा में इस समय प्री मानसून की रिकॉर्ड बारिश हो रही है. मई माह में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगरा में बुधवार सुबह 8 बजे तक ही रिकॉर्ड 29 एमएम बारिश हो चुकी थी. बुधवार को पूरे दिन बारिश होती रही. कभी रिमझिम बारिश तो कभी तेज बारिश. पूरा दिन बारिश का ही रहा. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रहीं जिससे लोगों को ठंडक का अहसास होता रहा. आगरा में बारिश का असर इस कदर देखा गया कि एक ही दिन में लोगों को ठंड लगने लगी. पंखे और कूलर लोगों ने बंद ही कर दिए.
17 डिग्री तक नीचे गिरा तापमान
इधर बारिश का असर आगरा के तापमान पर भी देखा गया है. आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 17 डिग्री तक नीचे गिर गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री तक दर्ज किया गया जबकि सामान्य तापमान आज के दिन 42 डिग्री तक होना था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री नीचे 22.2 दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमानमें केवल 3 डिग्री तक का ही अंतर देखा गया.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक या दो दिन तक बादल छाए रहेंगे. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी होगी. आने वाले दिनों में ये रहेगा तापमान