लखनऊलीक्स…(29 May 2021) कोरोना की वैक्सीन लगवाने वालों को ही बेची जाए शराब और बीयर…वैक्सीनेशन का कार्ड दिखाने पर ही दें शराब….
एसडीएम सैफई ने की अपील
उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा तरह—तरह से लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन यूपी में इटावा के सैफई में एसडीएम ने तो वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने के लिए अजब फरमान निकाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम हेम सिंह ने तहसील के सभी शराब व बीयर ठेका संचालकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों को ही शराब और बीयर बेची जाए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश वरिष्ठ और आबकारी विभाग की टीम के साथ तहसील में शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे. यहां उन्होंने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. बताया जाता है कि शराब की दुकानों पर पहुंचकर उन्होंने शराब खरीदने आए लोगों से कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगवाई है या नहीं, जिसने मना किया उनसे कहा कि जाओ पहले वैक्सीन लगवा कर आओ. उन्होंने शराब व बीयर ठेका संचालकों से कहा है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को शराब बीयर तभी दें जब वो वैक्सीनेशन लगवाने का कार्ड दिखाएं. उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों को शराब बिल्कुल न दें. एसडीएम ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि उन्हें लगता है कि इसे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा. अपील पर वह ठेका संचालकों के पास समय समय पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे.