आगरालीक्स…(31 May 2021 Agra) आगरा मंडल में चल रही थी मादक पदार्थों की तस्करी. सिपाही दे रहे थे संरक्षण और हर माह लेते थे वसूली. एसएसपी का एक्शन
एसओजी के चार सिपाही दे रहे थे संरक्षण, निलंबित
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एसओजी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के संरक्षण में की जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर जाबिर नाई के बेटे को दबोच लया. पुलिस ने उसके पास से एक किलो 400 ग्राम चरस भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि जाकिर मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही सट्टे का भी काम करता था और ये सब चार सिपाहियों के संरक्षण में किया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के ये सिपाही न सिर्फ संरक्षण देते थे बल्कि हर माह वसूली भी किया करते थे. एसएसपी ने एसओजी के चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्रभारी कुलदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी आगरा को भी पत्र भेजा है, क्योंकि इनका तबादला आगरा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जाबिर नाई को फरवरी में पौने दो करोड़ की हिरोइन के साथ पहले ही अरेस्ट किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के संरक्षण दिए जाने की जानकारी मिली थी. पिता के गिरफ्तार होने पर बेटा जाकिर उसके इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. वह शहर के युवाओं को बर्बाद करने का काम कर रहा था.
ये सिपाही दे रहे थे संरक्षण
एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह
सिपाही नदीम खां
सिपाही राहुल यादव
सिपाही रविंद्र कुमार
सिपाही भगत सिंह ।