आगरालीक्स..( Agra News 3rd June)आगरा में कोरोना की दूसरी लहर ने आक्सीजन की कमी का अहसास करा दिया। ऐसे में श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर विमोचन किया गया, साथ ही हाथ बढाएं और पौधे लगाएं का संकल्प दिलवाया गया।
श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा संरक्षक महंत गौरव गिरी ने कहा का पौधा लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करें।उसे अपने बच्चे की तरह से पालें,जिससे वह छांव देगा और पर्यावरण में बढ रहे प्रदूषण को कम करेगा।संस्था के मार्गदर्शक डॉ योगेश बिंदल,अंकुर अग्रवाल सी.ए,एडवोकेट विवेक शर्मा,
ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें कि पौधा जरूरी लगाएंगे।अब वायरस के बाद प्रदूषण दूसरा बडा खतरा है। इसके लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है।डॉ अलका बिंदल,डॉ ममता श्रीवास्तव ने कहा कि अब राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि ये जो ढाई महीने में पर्यावरण में सुधार हुआ है,उसको बनाए रखा जाए, इसके लिए आम लोग भी आगे आएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामानुज मिश्रा अमन सारस्वत नकुल सारस्वत करण चौहान बब्बू पाराशर बिज्जू यादव अमित जादौन सोनू गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थे