Wednesday , 16 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Now checking in liquor and beer shops in Agra division
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Now checking in liquor and beer shops in Agra division

आगरालीक्स….(9 June 2021 Agra) आगरा मंडल में अब शराब—बीयर की दुकानों में चेकिंग. चेक की जा रहीं कहीं कोई आपत्तिजनक तो नहीं. अधिकारी स्वयं कर रहे निरीक्षण

मंडलायुक्त और आईजी ने दुकानों को परखा
कुछ ही दिन पूर्व अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों की बड़ी घटना के बाद प्रदेश में चारों तरफ आला अफसरों ने शराब-बीयर की दुकानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. वही आगरा मंडल में मंडल के आला अफसर शराब बीयर की दुकानों पर स्वयं औचक निरीक्षण करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. बुधवार को मथुरा शहर में आगरा मंडल के पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा, कमिश्नर अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के साथ एक-एक दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण में कहीं भी कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. शहर के नए बस स्टैंड से लेकर भूतेश्वर चौराहे तक की सभी शराब—बीयर की दुकानों पर दर्जनों पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला देख कर राह चलते राहगीर ठहर गए.

Image

कर्मचारियों से भी ली जानकारी
कमिश्नर अमित गुप्ता और आईजी नवीन अरोड़ा ने दुकानों पर मौजूद कर्मचारियों से अलग-अलग जानकारी ली. जिलाधिकारी स्टॉक रजिस्टर से उन्होंने दुकान में मौजूद माल का मिलान जिला आबकारी अधिकारी से कराया. अधिकारियों ने दुकान के अंदर मौजूद बोरे कार्टून आदि की चेकिंग भी की. हाईवे पर बनी कई दुकानों को भी देखा गया. जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को मंडल के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब—बीयर की करीब एक दर्जन दुकानों की चेकिंग की है, जहां पर कहीं भी कोई आपत्तिजनक संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

अलीगढ़ में सौ से अधिक लोगों की हुई है जहरीली शराब से मौत
बता दें कि करीब 10 दिन पहले समीपवर्ती जनपद अलीगढ़ में शराब पीकर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. घटना को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए पूरे राज्य में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. वही मथुरा के बरसाना में भी अवैध शराब का कारोबार पकड़ा गया था, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना बरसाना के दो उपनिरीक्षको और तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश निर्गत किए थे.चेकिंग टीम में मंडल के आला अफसरों के साथ एसपी सिटी एमपी सिंह सीओ सिटी वरुण कुमार एसडीएम सदर क्रांति शेखर आदि अधिकारी भी मौजूद रहे.

Image
आयुक्त अमित गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में बैठक ली

निरीक्षण से पहले की समीक्षा
शराब और बीयर की दुकानों पर निरीक्षण से पहले आयुक्त अमित गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में बैठक ली. बैठक में ऑक्सीजन प्लांट, कोविड19 व अन्य विभागीय बिंदुओं पर चर्चा तथा समीक्षा की गई. इस दौरान सीएमओ रचना गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ. आरके गुप्ता, सीएमएस डॉ. मुकन्द बंसल, डीएसओ राघवेंद्र सिंह,एडीएम ब्रजेश कुमार सहित सभी विभागों के आला अफसर मौजूद रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Metro work has accelerated till ISBT in Agra. Barricading has reached St. John’s on MG Road..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आईएसबीटी तक मेट्रो का काम हुआ तेज. एमजी रोड पर...

बिगलीक्स

Agra News: Agra’s new police commissioner Deepak Kumar took charge…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के नये पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने संभाला चार्ज. सुरक्षा और...

बिगलीक्स

The woman and her would-be son-in-law approached the police and said, “We want to live together”

आगरालीक्स…अपनी लव स्टोरी से चर्चा में आए सास—दामाद पहुंचे पुलिस के पास....

बिगलीक्स

Agra News : CNG costlier than Petrol in Agra from today#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी।...

error: Content is protected !!