आगरालीक्स…(13 June 2021 Agra News) आगरा की तहसील में हुई लाखों की चोरी का खुलासा. तहसील में ही था चोर. बेरोकटोक था हर जगह आना जाना, इसी का उठाया फायदा
दो महीने पहले हुई थी चोरी
आगरा की सदर तहसील में दो महीने पहले हुई उप निबंध कार्यालय से 4.67 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोर सदर तहसील के अंदर से पकड़ा है. ये कोई नहीं बल्कि तहसील की कैंटीन में काम करने वाला एक कर्मचारी है. पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार एक संदिग्ध को पकड़ा है. उसके आधार पर वह चोर तक पहुंच रही है. पुलिस अब उससे रकम बरामदगी के प्रयास कर रही है. बता दें कि दो महीने पहले 12 अप्रैल को सदर तहसील में उप निबंधक चतुर्थ के आफिस के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले थे. उनकी अलमारी से कैश और काफी जरूरी कागजात चोरी हो गए थे. चोर अलमारी को चाबी से खोलकर उसके अंदर से 4.67 लाख कैश ले गए थे.
सीसीटीवी से पता लगा चोर
पुलिस तभी से इस मामले की जांच में लगी हुई थी कि आखिर चोर कौन है. इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जिसमें एक युवक शीशा तोड़ते हुए नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोरी की ये ड़ी वारदात तहसील परिसर में चलने वाली कैंटीन के एक कर्मचारी ने की है. उसका सभी कार्यालयों में बेरोकटोक आना जाना था. इसी का फायदा उसी ने उठाया है. पुलिस अब चोर के करीब पहुंच रही है और उससे रकम बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इसका पता घटना के तीन दिन बाद ही लग गया. पुलिस ने जब अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की तो वह यहां से भाग गया. पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए दबिश भी दी है. बताया जाता है कि शनिवार को वह पुलिस के हाथ लग गया है. पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी.