आगरालीक्स…(17 June 2021 Agra News) आगरा से जयपुर, कानपुर, लखनऊ, भरतपुर, अजमेर और भोपाल जाने वालों के लिए अच्छी खबर. 21 जून से हर दिन चलेंगी ये ट्रेनें…पढ़ें पूरी जानकारी
रेलवे दे रहा राहत
कोरोना संक्रमण पर राहत होने के साथ—साथ ही अनलॉक होने लगा है. लोगों के लिए सुविधाएं चालू की जा रही हैं. इनमें अब ट्रेनों ने भी अपनी रफ्तार को तेज करना शुरू कर दिया है. रेलवे अब सभी बंद ट्रेनों को धीरे—धीरे चालू कर रहा है. आगरावासियों के लिए भी राहत की खबर रेलवे ने दी है. आगरा से जयपुर, कानपुर, भरतपुर, इटावा, लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन रूटों पर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सातों दिन चलेंगी. 21 जून से इन ट्रेनों को चालू करा जा रहा है.
लखनऊ व अजमेर इंटरसिटी ट्रेन चलेगी हर रोज
नये आदेशों के अनुसार 21 जून से आगरा फोर्ट से लखनऊ जाने वाली 02180 व 02179 आगरा फोर्ट—लखनऊ इंटरसिटी का संचालन हर रोज किया जाएगा. अभी तक इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में 5 दिन ही किया जा रहा था. वहीं आगरा फोर्ट से ही अजमेर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04195 व 04196 आगरा-अजमेर इंटरसिटी भी अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी. यह ट्रेन भी पांच दिन चल रही थी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 04171-04172 मथुरा-अलवर-मथुरा का संचालन भी 21 जून से हर रोज किया जाएगा.
लोगों को मिलेगी राहत
इन ट्रेनों का फिर से नियमित संचालन होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. बता दें कि आगरा से इन शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है. हर रोज यहां से सैकड़ों लोग इन शहरों के लिए सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेनों का संचालन नियमित होने से लोगों को सुविधा मिलेगी.
ये ट्रेन भी हो रही चालू
ट्रेन संख्या 02924-02923 आगरा फोर्ट – अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून से हर रोज चलेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन चल रही थी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 02964-02963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस भी 19 जून से हर रोज नियमित चलेगी. यह ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही थी.
भोपाल—शताब्दी भी शुरू
आज से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया. नई दिल्ली से चलकर आज सुबह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची. आगरा से कई यात्री इस ट्रेन में स्टेशन से सवार हुए.