नईदिल्लीलीक्स… (18 june ) । गुजरात के अहमदाबाद के बीचों बीच बहने वाली प्रसिद्ध नदी साबरमती के जल में भी कोरोना वायरस पाया गया है।
दो तालाबों में भी मिला वायरस
साबरमती के अलावा अहमदाबाद के दो बड़े तालाबों से लिए गए सैम्पल में कोरोना वायरस पाया गया है। इससे पहले गंगा नदी से जुड़े अलग-अलग सीवेज में भी कोरोना वायरस पाया गया था। प्राकृतिक जल में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है।
25 फीसदी सैम्पल में कोरोना की मौजूदगी से चिंता
गुजरात के गांधीनगर में स्थित आईटीआई ने साबरमती के जल के सैम्पल लिए थे। 25 फीसदी सैम्पल में कोरोना की मौजूदगी का पता चला है, जो बेहद खतरनाक माना जा रहा है। ये सैम्पल पिछले वर्ष स तीन से 29 सितंबर के बीच लिए गए थे। शोध से माना जा रहा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक जल में भी जीवित रह सकता है। आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर मनीष कुमार का कहना है देश के सभी प्राकृतिक जल स्रोतों की जांच और शीघ्र होनी चाहिए।