आगरालीक्स…(23 June 2021 Agra News) जन्मदिन मनाने के बाद रात 12 बजे लॉन्ग ड्राइव पर कार से निकले थे 6 दोस्त. एक्सीडेंट में 4 की मौत. दो जिंदगी के लिए जूझ रहे. सभी की उम्र 20 साल से नीचे..
छह दोस्त और सभी की उम्र 20 साल से नीचे. जन्मदिन मनाने के बाद रात 12 बजे कार से सभी दोस्त हाइवे पर लॉन्ग ड्राइव के लिए निकले थे. लेकिन एक हादसे ने चार परिवारों में कोहराम मचा दिया तो वहीं दो परिवार ऐसे हैं जो कि भगवान से अपने बच्चों को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
नेहरू एंक्लेव साईं आसियाना अपार्टमेंट ताजगंज का रहने वाला युवक कानिक पुत्र रहमान खान का मंगलवार को बर्थडे था. कनिक ने अपने जनमदिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्त ताजगंज के राजश्री अपार्टमेंट निवासी निखिल, सदर के शेरखान बिल्डिंग निवासी अरसद, ताजगंज के बाधवा नगर निवासी आशीष व कृष्णा सिंह, कबीर को बुलाया था. मंगलवार को सभी छह दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने के लिए कार से निकले. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी छह दोस्तों ने बर्थडे को सेलिब्रेट किया और रात को ही अपनी स्कॉर्पियो से लॉन्ग ड्राइव पर निकलने का फैसला किया. इसके लिए सभी हाइवे पर निकल गए. लेकिन रात को इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर हादसा हो गया.
हादसे में चार दोस्तों की मौत (4 youth dead, Birthday Party )
हादसे में ताजगंज के राजश्री अपार्टमेंट निवासी निखिल, सदर के शेरखान बिल्डिंग निवासी अरसद, ताजगंज के बाधवा नगर निवासी आशीष, कृष्णा सिंह की मौत हो गई, जबकि कासिफ और कबीर की हालत गंभी है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों के नाम
1- आशीष पुत्र बादशाह सिंह तोमर
2- कृष्णा सिंह पुत्र राज कुमार सिंह
3- अरसद पुत्र असलम खां
4- मृतक निखिल पुत्र गयाप्रसाद
घायलों के नाम
1- कासिफ
2- कबीर