आगरालीक्स…(1 July 2021 Mathura) नाले में मिला महिला का क्षतविक्षत शव. शरीर से बंधा था पत्थर. शरीर पर बने हुए हैं धार्मिक टैटू
मथुरा का मामला
आगरा मंडल के मथुरा जिले में गुरुवार को एक महिला का क्षतविक्षत शव नाले में पड़ा हुआ मिला है. महिला के शरीर के साथ एक भारी पत्थर भी बंधा हुआ था. शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला मथुरा के वृंदावन कोतवाली का है. यहां गांव अक्रूर के पास गुुरुवार को कुछ लोगों ने एक महिला का शव नाले में पड़ा हुआ देखा. इससे वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
शरीर से बंधा था भारी पत्थर
पुलिस ने जब नाले से शव को बाहर निकाला तो उसके साथ एक भारी पत्थर भी बंधा हुआ था. आशंका है कि किसी ने महिला की हत्या कर उसके शव के साथ पत्थर बांध कर नाले में फेंक दिया जिससे कि शव नाले में डूबा रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला की उम्र 25 से 30 साल के आसपास होगी. उसके शरीर पर कई जगह धार्मिक टैटू भी बने हुए थे जैसे उसके दोनों कंधों पर भगवान शिव के चित्र बने हैं. दांहिने हाथ पर ओम और त्रिशूल का टैटू है. इसके अलावा हाथ पर मां और अंग्रेजी में बी एस ए लिखा हुआ है. मीडिया को दी जानकारी में पुलिस का कहना है कि शव काफी पुराना है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला विदेशी हो सकती है. शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस जांच कर रही है.