आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में शादी समारोह में लड़ाई के बाद युवक की गोली मारकर हत्या. पुलिस ने दो आरोपी किए अरेस्ट
मामा के लड़के की शादी में आया था युवक
आगरा पुलिस ने शादी समारोह में गोली मारकर हत्या करने वलो दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. बता दें कि इस मामले में एक जुलाई को गोविंद सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बरौली चोथ तहसील डीग भरतपुर ने थाना खंदौली में सूचना दी थी कि उनका बेटा धर्मेंद्र 30 जून को एत्मादपुर रोड स्थित वृंदावन गार्डन थाना खंदौली में अपने मामा के लड़के की शादी में आया था. शादी के दौरान धर्मेंद्र का विवाद विवेक पुत्र श्यामवीर निवाीस दया नगर तोचीगढ़ थाना इगलास, अलीगढ़ व ज्ञानेंद्र सिंह फौजी के साथ हो गया था. ज्ञानेंद्र के पास पिस्टल थी. बताया जाता है कि विवेक द्वारा पिस्टल देखने की कहकर धर्मेंद को गोली मार दी भि जिससे उसकी मौत हो गई. थाना खंदौली पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पुलिस ने दोनों आरोपी पकड़े
दोनो आरोपी घटना के बाद से फरार थे. शुक्रवार को थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शादी समारोह में गोली मार कर हत्या करने वाले दोनों आरोपी इस समय मलुपुर ठेका देशी शराब से पैंतखेड़ा जाने वाले रासते पर प्लॉट की दीवार के किनारे पैंतखेड़ा गांव में होने वाली पंचायत में शामिल होने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेरकर उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक जरब पिस्टल 32 बोर मय 5 जिंदा कारतूस व दो अदद मैगजीन बरामद की हैं.