आगरालीक्स…(9 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी शनिवार—रविवार की साप्ताहिक बंदी से हैं परेशान. डीएम से भी की बात. डीएम ने ये कहा…
व्यापारी चाहते हैं साप्ताहिक बंदी हो खत्म
आगरा में कोरोना के केस मिलना अब लगभग न के बराबर हो गया है. व्यापारी इसको बड़ी राहत बता रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि अब उन्हें आर्थिक मंदी से उबारने के लिए शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी भी खत्म् की जाए. व्यापारियों का मानना है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों में लोगों की छुट्टी शनिवार और रविवार को ही होती है. ऐसे में लोग खरीदारी करना इन्हीं दो दिनों में करना चाहते हैं. व्यापारियों ने शुक्रवार को इसको लेकर डीएम से भी बात की जिसमें उन्होंने अभी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी लागू करने की ही बात कही है.
मार्केट में रिस्पांस अच्छा
आगरा अनलॉक हो चुका है. बाजार देर तक खुल रहे हैं. रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, सिनेमाघरों को भी खोलने की परमीशन मिल चुकी है. ऐसे में कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीने से बेपटरी हुआ व्यापार फिर से पटरी पर आने की कोशिश में तैयार हो गया है. मार्केट में रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. शाम होते ही मार्केट में खरीदार दिखाई देते हैं. दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है. रेस्टोरेंट्स पर भी लोग अपनी फैमिली व अपने फ्रैंड्स के साथ पहुंच रहे हैं. कई मार्केट्स में तो भीड़ अच्छी खासी दिखाई दे रही है. इसे लेकर व्यापारियों में थोड़ा उत्साह लौटा है. उनका कहना है कि व्यापार को गति मिलनी ही चाहिए.
जल्द मिल सकती है राहत
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में जल्द ही शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी जल्द खत्म हो सकती है. प्रदेश में इस समय 100 के करीब ही रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं आगरा में भी कोरोना के केस कम हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि 16 जुलाई से पहले शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी खत्म करने का निर्णय लिया जा सकता है.