आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम. पिछले 10 दिन में 5 बार की गई वृद्धि. महंगाई से परेशान लोग बोले—गाड़ी चलाएं या घर का खर्चा….
98.68 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
आगरा में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी है. शनिवार को आगरा में एक बार फिर पेट्रोल के दामों में वृद्धि की गई. 30 पैसे की वृद्धि के साथ आगरा में अब पेट्रोल 98.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले 10 दिन में 5 बार दाम बढ़ाए गए हैं. हालांकि शनिवार को डीजल के रेट नहीं बढ़ाए गए. आगरा में डीजल 90 रुपये प्रति लीटर है.
लोगों का बिगड़ रहा बजट
इधर पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. पहले जहां सौ रुपये का पेट्रोल 4 दिन तक चलता था वह अब दो दिन में ही खत्म हो जाता है. ऐसे में लोग अब कम से कम 200 रुपये का पेट्रोल डलवा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल के रेट बढ़ने से महंगाई बढ़ गई है. समझ नहीं आता है कि घर का खर्चा चलाएं या गाडी.
परिवहन के बढ़े दाम
इधर डीजल में हो रही वृद्धि के साथ माल भाड़ा ढोने का खर्चा बढ़ गया है. इसके कारण खाद्य पदार्थों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. मंडी आने वाले व्यापारियों का कहना है कि परिवहन का खर्चा बढ़ने से ही खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि की जा रही है.
- 17 July 2021 Agra News
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Diesel price in agra
- Latest Diesel price in AGra
- Latest petrol price in Agra
- Petrol price in agra
- Petrol prices increased again in Agra. 5 times increase in last 10 days..know the latest price#agranews