आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में नए सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्वत ने संभाला चार्ज. कहा—प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी नहीं चलेगी. कोविड की तीसरी लहर के लिए होंगे इंतजाम
आगरा में नए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आज चार्ज संभाल लिया है. डॉ. आरसी पांडे ने उन्हें चार्ज संभालने के दौरान शुभकामनाएं दीं. चार्ज संभालने के बाद डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि आगरा एक ऐतिहासिक शहर है. यहां से राजस्थान का स्टेट लगता है. हमारी भूमिका गेट कीपर की होती है. कोविड का टाइम चल रहा है. ऐसे में हमें ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही से आगरा में कोरोना का प्रसार न हो. उन्होंने कहा कि प्राइवेट हो या सरकार अस्पताल किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी. हर नागरिक को अच्छा स्वास्थ्य उपचार देना हमारी जिम्मेदारी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट है. ऐसे में इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोविड की तीसरी लहर किसी पर भी अपना प्रभाव न डाल सके. इसके अलावा उन्होंने जनपद के झोलाछाप चिकित्सकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही.