आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में फ्रिज, टीवी, एसी के रेट 800 से 1000 रुपये तक बढ़े. कारण जानकर चौंक जाओगे
10 प्रतिशत तक हुई बढ़ोतरी
आगरा में अगर आप फ्रिज, टीवी, एसी जैसे होम अप्लायंसेस खरीदने जा रहे है तो आपको 800 से 1000 रुपये तक अधिक दाम देने पड़ सकते हैं. एसी, फ्रिज जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स के अलावा माइक्रोवेव और डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम भी 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. आगरा में व्हाइट गुड्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि स्टील और कॉपर की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है जिसके कारण इसका असर व्हाइट गुड्स इंडस्ट्री पर पड़ा है और होम अप्लायंसेस के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
स्टील के दामों में 15 प्रतिशत तक इजाफा
आगरा में दिनेश स्टील के मालिक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले साल से अब तक स्टील के दामों में करीब 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जनवरी—फरवरी में भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम बढ़े थे. लेकिन पिछले 6 महीने में करीब 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. अगर स्टील के दामों में इसी तरह से बढ़ोतरी होती गई तो आने वाले समय में 7 से 8 प्रतिशत तक की और बढ़ोतरी की संभावना है.
कोरोनाकाल में भी सेल हुई अच्छी
इधर व्हाइट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आगरा में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद एसी, फ्रिज और टीवी की अच्छी सेल हुई है. अप्रैल में थोड़ा इफेक्ट देखने को मिला था लेकिन मई और जून में कूलिंग प्रोडक्ट्स की अच्छी बिक्री हुई है.