आगरालीक्स …(Agra News 19th July)..आगरा में स्टेशन प्रबंधक की पत्नी ने आफर में 600 रुपये के जूते का आनलाइन आर्डर दिया, जूते न आने पर आनलाइन कंपनी के कॉल सेंटर का नंबर लेकर संपर्क किया, साइबर शातिरों ने जाल में फंसा लिया और खाते से 1. 60 लाख रुपये पार कर दिए।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले राहुल राजेश कुमार बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक हैं, उनकी पत्नी अंजू देवी ने 15 दिन पहले सोशल आइट पर लिंक देखा और आफर में 600 रुपये में जूते बुक करने के लिए क्लिक किया, इससे एक वेबसाइट खुल गई। जूते बुक करने के बाद आनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन जूते नहीं आए।
कस्टमर केयर पर बात की और साइबर शातिरों के जाल में फंस गईं
अंजू देवी ने कंपनी के कस्टमर केयर का आनलाइन नंबर दिया, 14 जुलाई को नंबर पर काल किया, उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे हमारे मैनेजर से बात कर लो। साइबर शातिरों ने बातों में पफंसाकर उनका ओटीपी पूछ लिया और एकाउंट से 80 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने खाता ब्लॉक करा दिया, दूसरे दिन 17 जुलाई को एकाउंटर से 60 हजार रुपये निकल गए, इस तरह उनके खाते से 1.60 हजार रुपये निकल गए, पुलिस से शिकायत की है।