मथुरालीक्स…(21 July 2021 Mathura) मथुरा में युवा आईएएस प्रशांत नागर ने संभाला एसडीएम सदर का कार्यभार. बोले—-आवेदक को किसी भी प्रमाण पत्र के लिए नही होना पड़ेगा परेशान
2019 बैच के हैं युवा आईएएस
2019 बैच के युवा आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर ने जनपद मथुरा में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। युवा आईएएस नागर अयोध्या से स्थानांतरित होकर मथुरा आए हैं। युवा आईएएस नागर ने एसडीएम सदर का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि श्री राम जी की नगरी के बाद मुझे श्री कृष्ण जी की नगरी में सेवा करने का अवसर मिला है। इसे में पूरी ही ईमानदारी के साथ निर्वाह करूँगा। मुझे इस नगरी में आकर बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है।
फरीदाबाद के हैं रहने वाले
बता दें कि 2009 बैच के युवा आईएएस प्रशांत नागर मथुरा के ही समीपवर्ती राज्य हरियाणा फरीदाबाद के मूल निवासी है। नवनियुक्त एसडीएम सदर बने प्रशांत नागर का मानना है कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि गरीब पिछड़े दलित सभी अल्प आय वर्ग के लोगों की जमीनी समस्याओं का तत्काल निदान कराया जाए ताकि उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य पर उनका पूरा फोकस रहेगा। खासकर जाति,आय,निवास प्रमाण पत्रों की जांच में सुगमता लाई जाएगी ताकि लोगों को आसानी से अपने प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके। इसके अलावा जमीनी मामलों में भी पीड़ित को शीघ्रता से न्याय मिल सके उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
दहेज रहित किया था विवाह
युवा आईएएस प्रशांत नगर देश के मीडिया की सुर्खियों में उस समय आये थे जब उन्होंने दिल्ली निवासी डा. मनीषा भंडारी से 20 जून 21 को मात्र 101 रुपये के शगुन के साथ दहेज रहित विवाह किया था। उनकी इस साहसिक पहल की सर्वत्र सराहना हुई थी। उनका मानना है कि है कि समाज से दहेज रूपी दानव की समाप्ति के लिए सभी को अपना आदर्श रूप प्रस्तुत करना चाहिए।