आगरालीक्स…(22 July 2021 Agra News) आगरा में सब्जियों के साथ फ्री मिलने वाला धनिया 10 रुपये से कम में नहीं. टमाटर और प्याज भी महंगे. सरसों का तेल के दाम भी नहीं हो रहे कम. पेट्रोल 100 के करीब. बिगड़ रहा बजट
सब्जियों के दामों में हो रही बढ़ोतरी
कोरोनाकाल में पहले से परेशान लोगों के लिए महंगाई उनकी परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है. कहीं से भी राहत मिल नहीं पा रही है. सब्जियों से लेकर पेट्रोल—डीजल और सरसों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे घर का बजट बिगड़ रहा है और लोगों के खर्चे बढ़ रहे हैं. हाल ही में सब्जियों की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को आगरा की सब्जी मंडी में टमाटर 30 से 35 रुपये थोक में मिल रहा है. वहीं प्याज के दाम ने भी तेजी दिखाई. 20-25 रुपये से बढ़कर प्याज की कीमत आगरा में 40 रुपये तक पहुंच गई है. हाल ये है कि सब्जियों के साथ फ्री मिलने वाला धनिया अब 10 रुपये से कम में सब्जी वाले देने को राजी नहीं हैं. इसके अलावा अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. लौकी, काशीफल भी 40 रुपये किलो से कम में नहीं मिल रहा है.
सरसों का तेल और गाड़ी का तेल दोनों महंगा
महंगाई केवल सब्जियों पर ही नहीं है बल्कि हर चीज पर है. खाद्य तेल यानी सरसों का तेल इस समय 160 से 170 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम तो पहले से ही लगातार बढ़ रहे हैं. आगरा में पेट्रोल 98.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल 90 रुपये प्रति लीटर है. बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.