आगरालीक्स…(28 July 2021 Agra News) आगरा में पिछले सप्ताह यमुना में हजारों मछलियां मरी हुई मिली थीं. मौत का कारण जानने को भेजा गया था सैंपल. रिपोर्ट आई चौंकाने वाली
22 जुलाई को मिली थीं मछलियां
आगरा में बीते 22 जुलाई को यमुना नदी में मृत मिली हजारों मछलियों की मौत किस कारण हुई इसकी रिपोर्ट आ चुकी है. इन सभी मछलियों की मौत पानी में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने के कारण हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोकुल बैराज से गोकुल भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नदी में डिजाल्व आक्सीजन की मात्रा कम हो गई. इससे मछलियों की मौत हुई और वो तेज बहाव के साथ आगरा तक पहुंच गईं. बता दें कि 22 जुलाई को बल्केश्वर से बेलनगंज तक यमुना नदी के किनारे हजारों की संख्या में मछलियां मृत मिली थी. इसकी जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसका सैंपल लेकर इसकी जांच यूपीपीसीबी के सचिव को भेजी थी. यहां से आई रिपोर्ट में मछलियों की मौत डिजाल्व आक्सीजन की मात्रा कम होना बताई गई है.
रोजाना छोड़ा जा रहा पानी
गोकुल बैराज से रोजाना भारी मात्रा में आगरा की ओर यमुना में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण यमुना का जलस्तर भी काफी बढ़ चुका है. अभी पानी छोड़े जाने का क्रम जारी है.