आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) आगरा में नवगठित रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ के अध्यक्ष बने डॉ. आरके सिंह. सचिव डॉ. अभिनव चतुर्वेदी सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को कराया कार्यभार ग्रहण
पहला अधिष्ठापन समारोह मनाया
अपने शहर और आसपास के जनजीवन को सतत सेवा कार्यों से बेहतर बनाने के लिए संकल्प सहित नवगठित रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ का प्रथम अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार रात ताज रोड स्थित होटल क्लार्क शिराज में मनाया गया। समारोह में सत्र 2021-22 के लिए डॉ. आरके सिंह को अध्यक्ष, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी को सचिव तथा पीडी शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके साथ इनकी टीम में शामिल क्लब ट्रेनर राणा एसके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एसपी पांडे, कार्यकारी सचिव यतेश कुमार सिंह, सार्जेंट एट आर्म्स मुकेश सक्सेना, क्लब एडिटर डॉ. सुगंध चतुर्वेदी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को कार्यभार ग्रहण कराया गया।

ये बने डायरेक्टर्स..
समारोह में राजू सी. डेनियल कम्युनिटी सर्विस, कविता शर्मा इंटरनेशनल सर्विस, स्वाति चतुर्वेदी यूथ सर्विस, मनोज बजाज क्लब सर्विस कमेटी, डॉ. दिग्जेंद्र सिंह वोकेशनल सर्विस, डॉ. पंकज नगायच मेंबरशिप कमेटी, अरुण कुमार सिंह पब्लिक इमेज कमेटी, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एनवायरमेंट कमेटी, डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव सैनिटेशन कमेटी, अंजू डेनियल लिट्रेसी कमेटी, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ग्रीटिंग कमेटी, रवि भार्गव प्रोग्राम अटेंडेंस, डॉ. पूजा नगायच महिला व बाल कल्याण और डॉ. रोहित जैन पोलियो कमेटी के डायरेक्टर चुने गए।
पहनाई रोटरी की पिन..
समारोह के दौरान क्लब में आधा दर्जन से अधिक नए सदस्य भी शामिल हुए। उनको रोटरी की पिन पहनाकर टीम में शामिल किया गया। अब वे इस पिन को पहनकर ही क्लब के हर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
‘निओ’ ने बनाया ‘रौट्रैक्ट’
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में लीडरशिप एवं चैरिटी की भावना विकसित करने का प्रशिक्षण देने वाला रौट्रैक्ट क्लब गठित किया गया। इसे रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ स्पॉन्सर करेगा।
सेवा के लिए संकल्पित..
समारोह में रोटरी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. पंकज नगायच ने इस मौके पर कहा कि हम जनसेवा के लिए संकल्पित हैं। स्कूली शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सहित जनहित से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में जन सेवा के कार्य सतत जारी रहेंगे।
संस्थापक को किया नमन..
समारोह के मुख्य अतिथि इम्मीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीसी शुक्ला और विशिष्ट अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चंद्रा ने रोटरी इंटरनेशनल के संस्थापक पॉल हैरिस की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया और इससे पूर्व भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। रोटेरियन शरत चंद्रा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह का संचालन तनुश्री पांडे और हर्षांश नगायच ने किया। समारोह में डॉ. अरुण चतुर्वेदी और डॉक्टर विनोद माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।