Wednesday , 16 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Traders of the Uttar Pradesh will contest the assembly elections 2022#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Traders of the Uttar Pradesh will contest the assembly elections 2022#agranews

आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा सहित प्रदेश के व्यापारियों ने विधानसभा चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान. आवाज बुलंद करने के लिए करेंगे अब ये काम…शनिवार—रविवार की बंदी पर भी

राजनीति में आएंगे व्यापारी
आज ललितपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक अधिवेशन बैठक आयोजित की गई, जिसमें करीब 75 जिलों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी कमेटियों के साथ भाग लिया. आगरा से भी टीएन अग्रवाल के साथ 15 लोगों ने भाग लिया. अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, प्रांतिय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने प्रमुखता के साथ भाग लिया. अधिवेशन में कई विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्व सम्मति से तय हुआ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में व्यापारियों की आवाज बुलंद करने व सदन में उनकी समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखने व समाधान कराने के लिए राजनीति में आना पड़ेगा.

व्यापारियों ने ऐलान किया कि अपने प्रतिनिधियों को चुनाव में हर संभव मदद करने का आश्वासन देंगे और अगर जो भी राजनीतिक दल हमारे उम्मीदवार को टिकट देता है तो ऐसे में उसको मजबूती के साथ विधानसभा में भेजा जायेगा. अगर कोई टिकट नहीं देता है तो व्यापारी अपने तराजू के ऊपर ही चुनाव लड़ेगा.

अधिवेशन में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई जो इस प्रकार है।
1- प्रदेश में बने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन व्यापारियों के हित में बनाया गया परन्तु उसका उद्देश्य पुरा नहीं हुआ बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी उसके विघटन और बटवारे में लगे हैं लिहाजा उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता दिलीप सेठ ने बोर्ड को भंग करने के लिए मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है ।
2- प्रदेश में जब सब कुछ सामान्य हो चुका है ऐसे में शनिवार रविवार को साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर देना चाहिए जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और प्रदेश के राजस्व में इजाफा होगा।
3-प्रदेश के सराफा व्यवसायियों ने कहा कि वह होलमारक के विरोधी नहीं है पर उसकी नीतियों और इंस्पेक्टर राज के खिलाफ है।
4- प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल ने अधिवेशन में सरकार से अपील की है कि कोरोना महामारी से अपनी जान गंवा चुके व्यापारियों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत उनके परिवारों को दुर्घटना बीमा योजना के दस लाख का मुआवजा दिया जाये जब माननीय मुख्यमंत्री जी सभी विभागों के कर्मचारियों को इसका मुआवजा दे रहे हैं तो जो व्यापारी प्रदेश को करोडों रुपये का राजस्व देता है और जीएसटी पंजीकृत है विभाग व सरकार ने वादा किया था कि व्यापारी की दुर्घटना होने पर उसे दस लाख का मुआवजा दिया जायेगा यह आकस्मिक दुर्घटना ही है साधारण मौत नहीं है लिहाजा उनके परिवारों को तुरंत मुआवजा देने की घोषणा करें मुख्यमंत्री जी आगरा व्यापार मंडल अनेकों बार इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से मांग कर चुका है मीडिया के माध्यम से और टवीटर के माध्यम से जिसका सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से तय किया है कि वह भी मुख्यमंत्री जी से मांग करेंगे।
5- जीएसटी पंजीयन में नोमिनेशन को अनिवार्य करने और प्रोपराइटर के निधन के बाद फर्म के दुसरे वारिस अथवा आवेदन कर्ता को जीएसटी पंजीयन तुरंत मिल सके इसके लिए सर्व सम्मति से पास किया गया है।
6- वर्तमान में प्रदेश में जिस तरह फिर से भरष्टाचार और रिश्वतखोरी अपने चरम सीमा पर है उस पर भी मंथन किया गया कि किस तरह व्यापारियों को इससे निजात मिले। एक तो व्यापारी राजस्व दे ऊपर से इन समस्याओं का सामना करें।
7- प्रांतीय चुनाव प्रकिया सितंबर 8/9 को वृंदावन में होगी जहाँ प्रदेश के पदाधिकारियों का चुनाव होंगा।
8- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश जैन ने आगरा व्यापार मंडल के द्वारा कोविड में किये गये प्रयासों और कार्यो की सराहना करतें हुए सभी को धन्यवाद दिया।

अधिवेशन में आगरा से शामिल होने वाले अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, निर्मल जैन कन्हैयालाल राठौर, गिरराज किशोर अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, जय पुरसनानी, राकेश बंसल, अशोक मंगवानी, राजेश सिंघल, राजेन्द्र सचदेवा, डीसी मितल, राजकुमार गुरनानी, संदीप गुप्ता, अमित अग्रवाल आदि पदाधिकारी गण ने भाग लिया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Business man daughter given video. FIR lodged against Divyansh Chaudhary#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कारोबारी की बेटी ने पूर्व मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra Exam from 21st April 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि की परीक्षाएं 21 अप्रैल से...

बिगलीक्स

Agra News : Vaccination facility available on sunday#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रविवार को भी बच्चों के टीके...

बिगलीक्स

Agra News : Parents beat up school principal after 8th standard girl student fail#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के स्कूल में आठवीं में छात्रा के फेल...

error: Content is protected !!