Sunday , 22 December 2024
Home agraleaks Huge jump in the prices of cashew-almonds#agranews
agraleaksटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सबिजनेससिटी लाइवहॉट न्यूज़

Huge jump in the prices of cashew-almonds#agranews

आगरालीक्स(08th August 2021 Agra News)… त्योहार से ठीक पहले काजू और बादाम के दामों में भारी उछाल आया हुआ है। अब ये हो गई कीमतें….।

बादाम में दो सौ रुपये का उछाल
रक्षाबंधन से पहले सूखे मेवे की कीमतों में उछाल आया है। महंगाई की मार इन पर भी पड़ रही है। बादाम के दाम में दो सौ रुपये किलो तक की तेजी आई है। किराना व्यापारी रवि लालवानी ने बताया कि दो महीने पहले बादाम मिंगी छह सौ रुपये किलो तक बिक रही थी। अब इसकी मौजूदा कीमत आठ सौ रुपये किलो है। इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

कैलिफोर्निया से कम हुई आपूर्ति
किराना व्यापारी रवि लालवानी ने बताया कि पूरे दुनिया में बादाम की आपूर्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया से होती है। इस बार वहां फसल कम हुई है। उन्होंने बताया कि इसका सीधा असर बादाम की आपूर्ति पर पड़ा है। इससे कीमतों में इजाफा हुआ है। आने वाले समय में इसके दाम और बढ़ सकते हैं।

किराना व्यापारी रवि लालवानी

काजू की कीमतें भी बढ़ीं
रवि लालवानी ने बताया कि काजू की कीमतें में भी बढोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि कीमतों में 50 रुपये की बढोत्तरी हुई है। अभी काजू साबुत 740 रुपये किलो है। दो टुकड़ा की कीमत 680 तो चार टुकड़ा की कीमत 580 रुपये किलो है। उन्होंने बताया कि काजू ओडिशा समेत ​दक्षिण राज्यों की तरफ से आता है। अभी वहां बाढ़ की स्थिति है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट में दिक्कतें आ रही हैं। इस वहज से कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि पि‍छले वर्ष अगस्त में काजू की कीमतें 620 रुपये और बादाम की कीमतें 590 रुपये किलो थीं।

मुनक्का भी महंगा
किराना व्यापारी रवि ने बताया कि अफगानिस्तान में अस्थिरता का माहौल है। वहां तालिबान के साथ संघर्ष चल रहा है। इस कारण मुनक्का और अंजीर के रेट में भी 150 रुपये की बढोत्तरी हुई है। एक और कारण यह है कि फसल इस बार कम हुई है। मुनक्का और अंजीर वहीं से आते हैं। अभी के दाम 650 रुपये किलो हैं। अंजीर के दाम 850 रुपये किलो हैं। अच्छी गुणवत्ता की अंजीर 1100 रुपये किेलो तक बिक रही है।

किसमिस के दाम सामान्य
रवि लालवानी ने बताया कि किसमिस के दाम 220 रुपये किलो हैं। अच्छी गुणवत्ता की किसमिस 260 रुपये किलो बिक रही है।

कागजी अखरोट 620 रुपये किलो
किराना व्यापारी ने बताया कि कागजी अखरोट की कीमतें 620 रुपये किलो हैं। कम क्वालिटी वाले की कीमत 480 रुपये है। अखरोट मिंगी चार टुकड़े वाली 900 रुपये है। जबकि दो टुकड़े वाली 1100 रुपये किलो है।

मखाने की कीमतें स्थिर
मखाने की कीमतें स्थिर हैं। अभी मखाना 700 रुपये किलो तक बिक रहा है। जन्माष्टमी पर इसकी कीमतें कम होने की संभावना हैं।

Related Articles

agraleaks

Agra Weather: It may rain in Agra for two days. The weather department expressed the possibilities…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो दिन बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जताए...

टॉप न्यूज़

Agra News: Case against four policemen and finance company manager for taking statement of deceased person and filing charge sheet…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का अजब—गजब मामला, जिस व्यक्ति की मौत हो गई उसके पुलिस...

टॉप न्यूज़

Agra News: Municipal Corporation is making these 16 roads of Agra as model roads. Work started at most places…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की इन 16 सड़कों को मॉडल रोड बना रहा नगर निगम....

agraleaks

Amazing bowling of Firozabad cricketer Sonam Yadav. Took two wickets in the final of Women’s Under 19 Asia Cup

आगरालीक्स…फिरोजाबाद की क्रिकेटर सोनम यादव का कमाल. महिला अंडर 19 एशिया कप...