आगरालीक्स..(Agra News 22th August) आगरा में 132 दिन बाद आज रविवार को ताजमहल खुल गया है, मेहताब बाग व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार शुरू हो गया है।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद कर दिए गए थे। कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद स्मारक खोल दिए गए लेकिन साप्ताहिक बंदी के चलते शनिवार और रविवार को स्मारक बंद चल रहे थे।
132 दिन बाद पर्यटकों के लिएि खुला ताजमहल, अन्य स्मारक भी खुले
साप्ताहिक बंदी के चलते शनिवार और रविवार को ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद चल रहे थे। जबकि वीकएंड पर शनिवार और रविवार को ही ताजमहल का दीदार करने के लिए अधिक पर्यटक आते हैं। ऐसे में शनिवार के बाद रविवार की भी साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। रविवार को 132 दिन बाद ताजमहल खुला है।
मेहताब बाग व्यू प्वाइंट से ताजमहल का रात में दीदार
इसके साथ ही मेहताब बाग पर ताज व्यू प्वाइंट विकसित किया गया है। इस व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार पर्यटक कर सकते हैं।