Monday , 23 December 2024
Home agraleaks Excise constable suspended in liquor scandal, report sent for action against inspectors#agranews
agraleakscrimeबिगलीक्स

Excise constable suspended in liquor scandal, report sent for action against inspectors#agranews

आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… आगरा में हुए शराब कांड में आबकारी सिपाही निलंबित। निरीक्षकों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी। जांच के आदेश। शाम तक हो सकती है कार्रवाई।

दस लोगों की हो गई थी मौत
आगरा के फतेहाबाद के डौकी के गांव और आसपास के क्षेत्रों में शराब पीने से करीब दस लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार को एडीजी और मंडलायुक्त ने गांवों का दौरा किया था। लोगों से बात की थी। इसके बाद देर रात तीन थाना प्रभारी सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

आबकारी विभाग के तीन ​सिपाही ​निलंबित
इसके बाद गुरुवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। उप आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के बाद आबकारी सिपाही अमरजीत तेवतिया, विशाल कुमार और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शाम तक निरीक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के बाद खलबली

बता दें कि आगरा में सोमवार और मंगलवार को कौलारा कलां में तीन, बरकुला में एक, नगला देवरी में चार की मौत और बुधवार को शमसाबाद में दो भाइयों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब से मौत के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद प्रशासन जागा। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चार के विसरा फोरेंसिक लैब, आगरा जांच के लिए भेजे गए। इसमें मिथाइल एल्कोहल, यानी जहरीली शराब की पुष्टि हुई है। जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के बाद खलबली मच गई।

एडीजी ने तीन थाना प्रभारी सहित नौ किए निलंबित
इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने ताजगंज के थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, डौकी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, शमसाबाद के एसओ राजकुमार गिरी को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ चौकी इंचार्ज एकता कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, थाना डौकी के बीट सिपाही कौलारा कलां सोमवीर, मुख्य आरक्षी जंगजीत सिंह, शमसाबाद के गांव गढी जहान सिंह के बीट सिपाही उदयप्रताप और गांव महरमपुर के बीट सिपाही श्याम सुंदर को सस्पेंड कर दिया है।

Related Articles

बिगलीक्स

Shocking Video: The truck hit two youths riding a bike and dragged them for about 100 meters in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में हाइवे का यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे....

बिगलीक्स

Agra Weather: Drizzle starts in Agra. It was cloudy throughout the day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी शुरू. दिनभर छाए रहे बादल. ठंडी हवाओं ने कंपाया....

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

बिगलीक्स

Agra News Video : Endoscopic Surgery of Disc Prolapse in SNMC, Agra by Dr. Brajesh Sharma#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रीढ़ की हड्डी...