DBRAU, Agra : Self Finance College association support OMR based
Police disclosed the robbery of bullion trader in Mathura, seven arrested#mathuranews
आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… मथुरा में बुलियन कारोबारी से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा। 1.05 करोड़ रुपये की लूट के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार।
16 अगस्त को पुलिस चौकी के सामने की थी वारदात
मथुरा में 16 अगस्त को बुलियन कारोबारी से लुटेरों ने 1.05 करोड़ रुपये की लूट की थी। बदमाशों ने कारोबारी राजकुमार अग्रवाल के कर्मचारी अंकित बंसल से लूट की थी। वारदात को बहादुर पुलिस चौकी के सामने से बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी थी।
44.86 लाख रुपये बरामद
गुरुवार को पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, लूटे गए 1.05 करोड़ रुपये में से 44.86 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लुटेरों से और पूछताछ की जा रही है।