Saturday , 22 February 2025
Home अलीगढ़ AMU entrance examinations will start from September 19#aligarhnews
अलीगढ़अलीगढ़ लीक्स

AMU entrance examinations will start from September 19#aligarhnews

अलीगढ़लीक्स…(28 August Aligarh News)अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं शुरू होने की डेट जारी. परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम किया जारी

19 सितंबर से शुरू होंंगी प्रवेश परीक्षाएं
अमुवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीब उल्लाह जुबैरी ने विभिन्न कोर्सेज की एएमयू प्रवेश परीक्षाओं की सूची जारी कर दी है। 19 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बताया कि अलीगढ़ और बाहर के परीक्षा केंद्रों में जिन कोर्सेज के लिए जो प्रवेश परीक्षाएं एक साथ आयोजित होंगी उनमें बीएससी आनर्स (19 सितंबर, सुबह10 बजे), बीकाम आनर्स (19 सितंबर, 10 बजे) और बीए आनर्स (19 सितंबर, दोपहर तीन बजे) कराई जाएंगी। बीआर्क पेपर-2 (20 सितंबर, नौ बजे) बीटेक-बीआर्क पेपर-1 (20 सितंबर, दो बजे), बीएएलएलबी (21 सितंबर, तीन बजे), सीनियर सेकेंडरी स्कूल-साइंस-डिप्लोमा इन इंजीनियङ्क्षरग (26 सितंबर, 10 बजे) सीनियर सेकेंडरी स्कूल-ह्यूमनिटीज-कामर्स (26 सितंबर, तीन बजे), ब्रिज कोर्स-एसएसएससी (दीनी मदरसों से पास छात्रों के लिए) (27 सितंबर, 10 बजे), एमबीए-एमबीए-आइबी-एमबीए-आइबीएफ (27 सितंबर, 10 बजे) और बीएड (27 सितंबर, तीन बजे) होंगी।

एमएससी बाटनी (11 सितंबर, नौ बजे), एमएससी-एमए आपरेशनल रिसर्च (11 सितंबर, नौ बजे), एमएससी पालिमर साइंस एंड टेकनालाजी (11 सितंबर, 12 बजे), एमए (इंटरनेशनल और पश्चिम एशियाई अध्ययन) (11 सितंबर, 12 बजे), एमए दर्शनशास्त्र (11 सितंबर, तीन बजे), एमएससी एग्रीकल्चर-एंटोमालाजी (सितंबर 12, नौ बजे), एमएससी एग्रीकल्चर-प्लांट पैथोलाजी (12 सितंबर, नौ बजे), एमएससी एग्रीकल्चर-नेमाटोलाजी (सितंबर 12, नौ बजे), पीजी डिप्लोमा इन मुस्लिम चैपलेंसी (12 सितंबर, नौ बजे), एमए चायनीज (12 सितंबर, नौ बजे,), एमए फ्रेंच (12 सितंबर, नौ बजे,), एमए जर्मन (12 सितंबर, नौ बजे,), एमए रशियन (12 सितंबर, नौ बजे), एमए स्पेनिश (सितंबर 12, नौ बजे), एमएफए पेपर-1 (12 सितंबर, सुबह नौ बजे), पेपर-2 ए (12 सितंबर, 12 बजे), पेपर-2 बी (12 सितंबर दो बजे), एडवांस्ड पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलाजी (12 सितंबर, 12 बजे), एमए इस्लामिक स्टडीज (12 सितंबर, तीन बजे), एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (12 सितंबर, तीन बजे), एमए ङ्क्षहदी अनुवाद (13 सितंबर, नौ बजे), एमएससी वन्यजीव विज्ञान-बायोडायवर्सिटी (13 सितंबर, नौ बजे,), एमटेक मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियङ्क्षरग (13 सितंबर, नौ बजे), एमपीएड लिखित परीक्षा (13 सितंबर 10 बजे) और शारीरिक फिटनेस परीक्षण (14 सितंबर सुबह सात बजे), एडवांस्ड डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन (13 सितंबर, 12 बजे), एमएससी म्यूजियोलाजी (13 सितंबर, तीन बजे), एमएससी एप्लाइड जियोलाजी (14 सितंबर, नौ बजे), एमए इकोनामिक्स (14 सितंबर नौ बजे), एमएससी केमिस्ट्री (14 सितंबर, 12 बजे), डिप्लोमा इन टीङ्क्षचग (14 सितंबर, 12 बजे), एमएससी डेटा साइंस (14 सितंबर, तीन बजे), एमए एलएएमएम (14 सितंबर, तीन बजे), बीआरटीटी (15 सितंबर, नौ बजे), एमए समाजशास्त्र (15 सितंबर, नौ बजे), बीपीएड लिखित परीक्षा (15 सितंबर 10 बजे) और शारीरिक फिटनेस परीक्षण (16 सितंबर सुबह सात बजे), एमए उर्दू (15 सितंबर, 12 बजे), एमएससी रिमोट सेंङ्क्षसग एंड जीआइएस एप्लीकेशन (15 सितंबर, तीन बजे), पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन-उर्दू (15 सितंबर, तीन बजे), एमटेक नैनोटेक्नोलाजी (16 सितंबर, नौ बजे), एमएससी-एमए गणित (16 सितंबर, नौ बजे,), बीए आनर्स सुन्नी धर्मशास्त्र (16 सितंबर, नौ बजे), बीए आनर्स शिया धर्मशास्त्र (16 सितंबर, नौ बजे), एमएससी भौतिकी (16 सितंबर, 12 बजे), एमए सुन्नी धर्मशास्त्र (16 सितंबर, 12 बजे), एमए शिया धर्मशास्त्र (16 सितंबर, 12 बजे), एमए कुरानिक अध्ययन (सितंबर 16, तीन बजे), एमटेक रोबोटिक्स एंड आटोमेशन (16 सितंबर, तीन बजे), एमएससी हार्टीकल्चर (फ्लोरीकल्चर)-एमएससी एग्रीकल्चर एग्रोनामी (17 सितंबर, नौ बजे), एमए भाषाविज्ञान (17 सितंबर, नौ बजे), एमटेक बायोमेडिकल इंजीनियङ्क्षरग (17 सितंबर, नौ बजे), डिप्लोमा इन नर्सिंग-यूनानी (17 सितंबर, नौ बजे), एमए ङ्क्षहदी (17 सितंबर, तीन बजे), एडवांस्ड डिप्लोमा इन फूड टेक्नालोजी (17 सितंबर, तीन बजे), पीजीडीसीपी (17 सितंबर, तीन बजे), डिप्लोमा इन वून्ड केयर (23 सितंबर, नौ बजे), एमएससी जैव प्रौद्योगिकी (23 सितंबर, 10 बजे), डिप्लोमा इन आर्थाेपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नालाजी (23 सितंबर, तीन बजे), एमसीए (23 सितंबर, तीन बजे), सीईटी के माध्यम से पैरामेडिकल कोर्सेज (24 सितंबर, 10 बजे), डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन-8 (25 सितंबर, नौ बजे), एलएलएम (25 सितंबर, 10 बजे), एमए मास कम्युनिकेशन (25 सितंबर, तीन बजे), डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया (25 सितंबर, तीन बजे), एमबीए एग्रीबिजनेस (29 सितंबर, 10 बजे), एमबीए वित्तीय प्रबंधन-एमटीटीम (29 सितंबर, तीन बजे), एमएसडब्ल्यू (30 सितंबर, 10 बजे,) और बीलिब एंड इफार्मेशन साइंस की परीक्षा (30 सितंबर, तीन बजे) आयोजित की जाएगी।

Related Articles

अलीगढ़

Badal Babu of Aligarh accepted Islam in Pakistan

आगरालीक्स…अलीगढ़ के बादल बाबू ने पाकिस्तान में इस्लाम कबूला. अपने माता—पिता से...

अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu, lodged in Pakistan jail, to appear in court on January 24

आगरालीक्स….पाकिस्तान की जेल में बंद अलीगढ़ के बादल बाबू पर की 24...

अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu jailed in Pakistan for love…#aligarhnews

आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल बाबू जिस सना के प्यार के लिए पाकिस्तान की...

अलीगढ़

12th class student dies of suffocation in bathroom in Aligarh. gas geyser was on…#aligarhnews

आगरालीक्स…दुखद और सचेत करने वाली खबर, अलीगढ़ में 12वीं की छात्रा की...

error: Content is protected !!