आगरालीक्स…(28 August 2021 Agra News) आगरा के विंग्स फॉर ऑटिज्म स्कूल को शाइनिंग यूथ फाउंडेशन ने प्रदान की वॉटर कूलिंग मशीन…
40 बच्चे ले रहे शिक्षा
आद्यंत फाउंडेशन द्वारा भोगीपुरा शाहगंज में संचालित विंग्स फॉर ऑटिज्म स्कूल के बच्चों के लिए शाइनिंग यूथ फाउंडेशन द्वारा वॉटर कूलिंग मशीन प्रदान की है। जिससे बच्चों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। शनिवार को विंग्स फॉर ऑटिज्म स्कूल में शाइनिंग यूथ फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया। स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 40 बच्चों के लिए अध्यक्ष देवांश एस भट्ट, बलदेव पाइप्स के सजल गर्ग व यश गर्ग ने वॉटर कूलिंग मशीन प्रदान की। इस अवसर पर विंग्स फॉर ऑटिज्म के अध्यक्ष नीरज तिवारी व सचिव रेनू तिवारी ने शाइनिंग यूथ फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के लिए समाज के अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए।