आगरालीक्स ..(Agra News 29th August )आगरा में एफएसडीए की टीम ने पैप्सिको कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। लेयस ब्रांड की चिप्स के बैच नंबर में गडबडी पर 146 पैकेट सील कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि सिकंदरा के बाईंपुर स्थित पैप्सिको कंपनी के गोदाम पर छापा मारा गया। गोदाम में पैप्सिको कंपनी के मैनेजर संदीप कुमार मिले, गोदाम का टीम ने निरीक्षण किया।
पांच कार्टन में लेयस ब्रांड के चिप्स मिले
टीम को गोदाम में निरीक्षण के दौरान पांच कार्टन में लेयस ब्रांड के चिप्स मिले, इन कार्टन को खोला गया। इसके बाद जांच कराई गई।
बैच संख्या अलग होने पर 146 पैकेट सील
जिला अभिहीत अधिकारी अमित सिंह का कहना है कि जांच में कार्टन पर जो बैच संख्या लिखी हुई थी उससे लेयस चिप्स के पैकेट पर दर्ज की गई बैच संख्या से मिलान किया गया। इन दोनों में अंतर था, 146 लेयस चिप्स के पैकेट सील कर दिए गए। यहां रखरखाव भी ठीक तरह से नहीं हो रहा थ, गंदगी और नमी मिली, नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की गई है। जांच के लिए एक नमूना लिया गया है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश पाराशर और बसंत गुप्ता मौजूद रहे।