Monday , 24 February 2025
Home agraleaks If you do these mistakes, the smartphone will explode like a bomb#technews
agraleakslifestyleTechnologyआगराटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़बिगलीक्स

If you do these mistakes, the smartphone will explode like a bomb#technews

आगरालीक्स(29th August 2021 )…आपके पास स्मार्टफोन है और अगर आपने ये गलतियां करी तो आपका फोन भी बम की तरह फट जाएगा. बड़ी बात ये कि कंपनी भी यूजर्स की ही गलती मानती है.

अब बैटरी आ रही पावरफुल
आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन प्रयोग करें लेकिन अब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। नहीं तो आपका स्मार्टफोन फट सकता है। इससे आपका ही नुकसान होगा। कंपनी भी यूजर्स की गलती बताकर पल्ला झाड़ लेती है। दरअसल अब अधिकांश फोन में 4500 एमएएच की बैटरी आ रही है। यह तेज चार्ज तो होती ही है, इसके अलावा अधिक पावरफुल है।

ये रखनी होगी सावधानी
अपने फोन को ओवरचार्ज न करें। मतलब ये कि कई यूजर्स मोबाइल को चार्ज पर लगाकर बेपरवाह हो जाते हैं। मोबाइल के 100 चार्ज होने के बाद भी प्लग चालू रहता है। इससे बैटरी बढ़ सकती है या ​इसका विस्तार हो सकता है, जो कि खतरनाक है। फोन को 90 फीसदी चार्जिंग के बाद ही बंद कर दें। इससे बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी। इसके साथ ही फोन चार्ज करते समय उस पर कुछ न रखें।

अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो पावरबैंक जरूर साथ ले जाएं। अगर आपने फोन को कार चार्जिंग एडॉप्टर से लगाया तो यह खतरनाक हो सकता है। इससे आपकी बैटरी फट सकती है। ऐसा ​इसीलिए कि भारत में कार मालिक थर्ड पार्टी वेंडर से सामान डलवाते हैं। तब वेंडर वायरिंग की इंटीग्रिटी से समझौता कर लेता है, इससे पावर अचानक बढ़ सकती है। इससे या तो आपका मोबाइल फट जाएगा या खराब हो जाएगा।

चार्जिंग करते समय नकली या डुप्लीकेट चार्जर का प्रयोग बिल्कुल न करें। हमेशा कंपनी के उसी चार्जर से चार्ज करें, जो आपके मोबाइल के साथ आया है। अधिक पावर वाले चार्जर से चार्ज करने पर मोबाइल की बैटरी पर दबाव पड़ सकता है।

इसके अलावा यदि आपका फोन कहीं गिर जाता है तो उसमें कोई नुकसान होता है तो इसकी जांच जरूर करवाएं। दरअसल, टूटा डिस्प्ले या बॉडी फ्रेम पानी या पसीने को डिवाइस में प्रवेश कर सकता है। अगर ये बैटरी तक चला गया तो यह जोखिम भरा है। इसके अलावा ये जरूर देखते रहें कि आपका मोबाइल चार्जिंग और बात करते समय असामान्य रूप से गर्म तो नहीं हो रहा। अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत ही इससे चार्जिंग से हटा दें और बात करना बंद कर दें।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Blood donors honored in SNMC, Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने...

बिगलीक्स

Agra News : Taj Express cancel till 5th March 2025#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा से दिल्ली ताजएक्सप्रेस पांच मार्च तक रद,...

आगरा

Obituaries of Agra on 24th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Highschool Hindi & Intermediate Military Science exam today#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहली...

error: Content is protected !!