लखनऊलीक्स… यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर राजद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज. योगी सरकार की तुलना शैतान से करने का आरोप.
सरकार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर राजद्रोह समेत अन्य गंभीर आरोप हैं। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है।
भाजपा नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अजीज कुरैशी शनिवार को सांसद आजम खां के घर गए थे। भाजपा नेता आकाश सक्सेना का आरोप है कि वहां मौजूद लोगों के बीच अजीज कुरैशी ने सरकार के खिलाफ जमकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं, योगी सरकार और आजम खां की लड़ाई को इंसान और शैतान की लड़ाई बताया। भाजपा नेता का आरोप है कि इस बयान से दो समुदायों के बीच नफरत पैदा हो सकती है। शत्रुता की भावनाएं भड़क सकती हैं। उनका यह बयान जानबूझकर समाज में अशांति पैदा करने की साजिश है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यपाल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इससे रामपुर समेत आसपास के इलाकों का माहौल पूरी तरह खराब होने की आशंका है। इसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर पूर्व राज्यपाल के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कहा था
रामपुर में आजम खां के आवास पर पहुंचे पूर्व राज्यपाल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। आजम खां की रिहाई की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लड़ाई शैतान और इंसान के बीच है। उन पर एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, ऐेसे में हम सिर्फ दुआ कर सकतेे हैं, पूरी सरकार उनके खिलाफ लगी हुई है।