आगरालीक्स(06th September 2021 Agra News)… कौन बनेगा करोड़पति—13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला के लिए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने भेजी किताब. अमिताभ बच्चन के सामने किया था उनका जिक्र.
केबीसी सीजन 13 की विजेता हिमानी बुंदेला को डॉ. गिरजाशंकर शर्मा ने राज्यपाल रामनाईक की स्वरचित पुस्तक चरैवेति भेंट की। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. गिरजाशंकर शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के प्रतिनिधि के रूप में उनकी स्वरचित पुस्तक चरैवेति- चरैवेति भेंट की।
फोन पर दीं शुभकामनाएं
हिमानी बुंदेला ने केबीसी में राम नाईक द्वारा राजभवन में सम्मानित किए जाने का जिक्र किया था। इसके बाद रामनाईक ने डॉ. गिरजा शंकर शर्मा के माध्यम से हिमानी बुंदेला को फोन पर वार्ता कर शुभकामनाएं प्रेषित की थीं।
प्रशस्ति पत्र दिया
डॉ. गिरजाशंकर शर्मा ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र भी हिमानी बुंदेला को भेंट किया। पूर्व राज्यपाल का शुभकामना संदेश पढ़ कर सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष अभय पौताडे और केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
ब्रेल लिपि में है पुस्तक
राम नाईक की चरैवेति पुस्तक ब्रेल लिपि में लिखी हुई है। ब्रेल लिपि दृष्टिबाधित लोगों के पढ़ने की लिपि है। इसमें राम नाईक के निजी अनुभवों के अलावा जागरूकता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं का जिक्र है। इस पुस्तक का विदेशी भाषा जर्मनी, अरेबिक और फारसी में अनुवाद हो चुका है। इसके अलावा यह पुस्तक अंग्रेजी सहित 15 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।

हिमानी ने विश्व की महिला जाति को किया गौरवान्वित
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पीआरओ एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. गिरजाशंकर शर्मा ने कहा कि हिमानी बुंदेला ने केबीसी सीजन 13 की विजेता बनकर आगरा का ही नहीं अपितु पूरे विश्व की महिला जाति को गौरवान्वित किया है। हिमानी ने एक करोड़ रुपया नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं को जीता है। हिमानी विश्व पटल पर महिला सशक्तिकरण का पर्यायवाची बनेगी।