आगरालीक्स…(7 September 2021 Agra News) आगरा में यूथ कांग्रेस ने कहा—तुरंत रिहा किए जाएं ओमवीर यादव. प्रदेशभर में चलाया जाएगा सरकार के खिलाफ आंदोलन
ओमवीर यादव की गिरफ्तारी होने पर कलक्ट्रेट पहुंचे ज्ञापन देने
आज यूथ कांग्रेस आगरा ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार द्वारा किसान हितेषी उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव की गिरफ्तारी उसकी तानाशाही दिखाती है. मंगलवार को इसके विरोध में शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा व जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि जिस तरीके से ओमवीर यादव को किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजा गया, साथ ही जेल के अंदर प्रताड़ना दी जा रही है तत्काल राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए और ऐसी किसान विरोधी सरकार को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.
जल्द से जल्द रिहा करने की मांग
साथ ही यूथ कांग्रेस मांग करती है ओमवीर यादव को जल्द से जल्द रिहा किया जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस तब तक प्रदेश भर में आंदोलन करती रहेगी. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में कोई नहीं आया. उसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय की गैलरी मैं धरने पर बैठ गए. उसके कुछ समय बाद ज्ञापन लेने एसीएम सेकंड अमरेश कुमार बिंद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेने आए और आश्वासन दिया कि माननीय राज्यपाल के पास ज्ञापन की कॉपी भेज दी जाएगी जिसके बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर से उठ गए. ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, लोकेश यादव, विकास निवेश ,यतेंद्र पाठक, पवन यादव ,लालू यादव आदि शामिल रहे.