आगरालीक्स ….(11 September 2021 Agra News) आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत में ई चालान, बैंक और मोबाइल कंपनी से जुडे केस सहित रिकार्ड 58 हजार वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में भीड लगी रही।
आगरा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से ही लोक अदालत में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. आगरा में लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया. कार्यक्र्म में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, सचिव जिला सेवा प्राधिकरण, आगरा मुक्ता तयागी और सभी बैंकों, मोबाइल कंपनियों के अधिकारी, वादकारी मौजूद रहे. जनपद न्यायाधीश और अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा अन्य प्रकृति के 559 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 239215 अधिरोपित की गई. मोटर दुर्घना दावा प्रतिकर के पीठासीन अधिकारी आरश्री श्रीवास्तव द्वारा कुल 253 वादों पर 150136981 रुपये धनराशि आपसी समझौते के आधार पर दिलाई गई. लोक अदालत में कुल 20991 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 9713648 रुपये अधिरोपित की गई. राष्ट्रीय लोग अदालत का आयेाजनल दीवानी कचवहरी के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया जिसमें राजस्व से संबंधित कुल 18486 वादों का निस्तारण कलेक्ट्रेट व तहसील स्तर के न्यायालयों में किया गया.
लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, फाइनेंस कंपनी व टोरंट पावर आदि के कुल 17926 वादउों का निस्तारण प्री लिटिगेशन लोग अदालत के माध्यम से किया गया जिसमें समझौता धनराशि 139291771 रुपये सम्मिलित है. आयोजन में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र भी बनाए गए. इस प्रकार जनपद आगरा में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर कुल 58335 वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया.