बिजनेसलीक्स…(11 September 2021 News) मैकडॉनल्ड्स में अब हल्दी वाला दूध और कड़क चाय भी मिलेगी. कंपनी का इम्यूनिटी बूस्टिंग पर फोकस. जानिए कितने में मिलेगा दूध और चाय
कंपनी का इम्यूनिटी बूस्टिंग पर फोकस
देश के 42 शहरों में 305 मैकडी रेस्टोरेंट चलाने वाली मैकडॉनल्ड्स अब लोगों की इम्यूनिटी बूस्टिंग पर फोकस कर रही है. इसके तहत वो अब अपने मैकैफे मून्यू में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले दो प्रोडक्ट बढ़ाने जा रही है. इनमें हल्दी वाला दूध और कड़क चाय है. ये दोनों प्रोडक्ट अब जलद ही मैकैफे आउटलेट पर मिलेंगे. फिलहाल ये दोनों पेय पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में ग्राहकों को पेश किए जाएंगे.
क्या होगा प्राइस और क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हल्दी वाला दूध के पैक की कीमत 140 रुपये होगी. कंपनी के अनुसार ये अनोखा ट्विस्ट वाला प्रोडक्ट है जिसमें आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग किया गया है. यह कफ, खांसी जुकाम जैसी कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होगा. हल्दी इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रमुख भूमिका निभाती है. इसमें इलायची और केसर जैसे पोषक तत्व भी मिलेंगे. वहीं मसाला कड़क चाय की कीमत 99 रुपये होगी. इसमें भी इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले तत्व शामिल होंगे.