आगरालीक्स…(12 September 2021 Agra News) आगरा में लायंस क्लब आफ आगरा विशाल ने लगाए 100 छायादार पौधे. वर्धमान महावीर स्वामी जैन मंदिर दादा बाड़ी शाहगंज में हुआ पौधरोपण
लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधारोपण कर 100 छायादार पौधे लगाए। वर्धमान महावीर स्वामी जैन मंदिर दादा बाड़ी शाहगंज आगरा में आज 12 सितम्बर दिन रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया किया। मंदिर प्रांगण में लगभग 100 छायादार व स्थानीय पौधे लगाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्याम बिहारी अग्रवाल, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनीता बंसल, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, चेयरपर्सन सुनील अग्रवाल, सचिव सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक कांत गुप्ता, अजय बंसल, अनूप गुप्ता, अजय गुप्ता, नरेश जैन, सुशील चंद गुप्ता, उमेश चंद अग्रवाल, महेंद्र जैन, किशोर जैन, संजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुनील बंसल, राजेश खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, राकेश गर्ग, परवीन बंसल, शैलेंद्र गर्ग, श्याम मोहन गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल, दिलीप गर्ग, डॉक्टर अनिल अग्रवाल, डॉक्टर अनुज गुप्ता, दीपक अग्रवाल व लायन लेडी भी उपस्थित रहीं। मंदिर के अध्यक्ष राज कुमार आदि का सहयोग रहा।