एंटरटेनमेंटलीक्स..नियॉन बिकिनी मे बेहद बोल्ड पोज देती नजर आ रही है सारा.जानिए बिकिनी की कीमत.
सारा का बोल्ड अंदाज.
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपनी ऐक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है.सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का दिल जीत ही लेती हैं.उनकी फोटोज का फैंस बहुत ही बेसबरी से इंतजार करते रहते है.अभी हाल ही में सारा ने अपने वैकेशन से अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर की जिसमे वह 8900 की नियॉन बिकिनी मे बेहद बोल्ड पोज देती नजर आ रही है सारा
नियॉन बैकलेस बिकनी मे नजर आई सारा.
हाल ही में जो फोटोज सारा ने शेयर की है उसमे वह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है.फोटोज में वह एक नियॉन बैकलेस बिकिनी पहने हुए नजर आ रही है, जिसके साथ उनकी कमर पर प्रिंटेड सारंग बंधा हुआ है.उन्होंने अपने लुक को फंकी नियॉन ब्रेसलेट, मैचिंग रिंग और नेल पॉलिश से एक्सेसराइज़ किया हुआ है.नो मेकअप लुक और बालों को नेचुरल रखने के साथ,वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.