आगरालीक्स ….विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोडने का किया ऐलान, भावुक टवीट कर कहा कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया टी 20 टीम की कप्तानी छोड देंगे।
अक्टूबर में दुबई में टी 20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है, इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टवीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि टी 20 के कप्तान के पद को छोडने से पहले कई बार सोचा, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, रवि भाई, रोहित सहित अपने परिवार और मित्रों से सलाह ली। इसके बाद टी 20 इंडिया टीम के कप्तान पद को वर्ल्ड कप के बाद छोडने का निर्णय लिया है लेकिन मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काम करता रहुंगा।